Home » चुनाव आयोग के नाक के नीचे BJP बांट रही पैसे
Aam Aadmi Party(AAP) New Delhi Politics

चुनाव आयोग के नाक के नीचे BJP बांट रही पैसे

AAP-SanjaySingh
AAP-SanjaySingh

आप सांसद संजय सिंह ने कहा, प्रवेश वर्मा का घर सीज हो। प्रवेश वर्मा के घर ED का छापा क्यों नहीं होता? करोड़ों रुपये प्रवेश वर्मा के घर के अंदर हैं। अरविन्द केजरीवाल जी के घर में खुले आम हजार हजार रूपए बांटे जा रहें है। यही नहीं, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा जी नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग इलाके में जाकर महिलाओं को पैसे बांट रहे हैं। मैं बस चुनाव आयोग से यह कहना चाहता हूं कि ईडी और दिल्ली पुलिस से कहकर प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास पर छापा मरवाया जाए और उन्हें अभी गिरफ्तार किया जाए।

AAP-SanjaySingh