संसद के शीतकालीन सत्र में अमित शाह द्वारा किये गए अम्बेडकर के अपमान को लेकर सियासत गरमाई हुई है। विपक्ष के वार पर सत्ता पक्ष का पलटवार भी लगातार जारी है। इस बीच अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीएम अरविंद केजरीवाल के पत्र पर भी करारा जवाब आया है। यह जवाब नीतीश कुमार के ‘सेकेंड मैन’ कहे जाने वाले जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने दिया है। उन्होंने एक खुले पत्र के जरिए जवाब लिखकर अरविंद केजरीवाल पर जबर्दस्त प्रहार किया है।
दरसअल, उन्होंने अपने पत्र में केजरीवाल पर प्रहार करते हुए कहा कि, माननीय अरविंद केजरीवाल जी, मैं आपकी असली पीड़ा समझ सकता हूं, आपका दर्द यह है कि उस दिन सदन में माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी आपके गठबंधन के नेता, उनकी पार्टी और उनके परिवार की कलई खोल रहे थे।
हमारे नेता, बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने बाबा साहब के पदचिह्नों पर चलते हुए बिहार में दलितों और पिछड़ों के लिए जो किया है, आप और आपके गठबंधन के नेता उसे करने की कल्पना भी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा मेरा आग्रह है कि देश की प्रगति के प्रति दुराग्रह छोड़िए और सकारात्मक सोच रखिए। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी विपक्ष को घेरते हुए कहा विरोधी दलों ने संसद नहीं चलने दिया। हम भी राज्यसभा में मौजूद थे जब अमित शाह संविधान पर अपनी बात रख रहे थे। अंबेडकर पर ऐतिहासिक भाषण, अमित शाह कि अंदरूनी सोच थी। मांझी ने कहा, अंबेडकर पर अमित शाह का भाषण ऐतिहासिक था, अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर बोलकर उन्होंने क्या गलत बात कही।
Add Comment