कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर मोदी सरकार पर जुमलेबाजी और झूठे दावे करने का आरोप लगाया है। अजय राज का कहना है कि, इस मुश्किल समय में भी प्रधानमंत्री मोदी को राजनीतिक स्वार्थ के लिए सिर्फ बयानबाजी करनी है।

देश की जनता की कमाई लूटकर खरीदे गए राफेल तो मोदी सरकार सिर्फ नींबू मिर्च लगाकर रखने के लिए लाई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि, जब आतंकी मासूम और बेगुनाहों की जान ले रहे थे तब सरकार की सुरक्षा व्यवस्था क्या कर रही थी? जब जरूरत थी तब राफेल का इस्तेमाल करने से पीछे हट गई और अब सिंदु नदी का पानी और अटारी सीमा पर आवाजाही रोक कर जनता का ध्यान भटकाने में लगी है। ऐसा करके सरकार आखिर क्या साबित करना चाहती है? जिस स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं वहां सुरक्षा के लिए सेना की तैनाती क्यों नहीं हुई।
Add Comment