Home » केजरीवाल लंबी लंबी फेंकते जाएं और हम लपेटते जाएं
Aam Aadmi Party(AAP) Arvind Kejriwal Bahujan Samaj Party(BSP) Politics

केजरीवाल लंबी लंबी फेंकते जाएं और हम लपेटते जाएं

Arvindkejariwal
Arvindkejariwal

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति में घमासान मचा हुआ है। सत्ता पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर तीखे हमले कर रहा है। इस बीच बसपा नेता आकाश आनंद ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है। एक रैली के दौरान उन्होंने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि, केजरीवाल जी के वादे द्रौपदी की साड़ी के जैसे हैं, उनके वादे कभी पूरे नहीं होते बस खिंचते रहते हैं। केजरीवाल ने एक नहीं बल्कि कई बार वादे किए हैं लेकिन आज तक एक भी वादा पूरा नहीं किया। 2014 में 8 लाख रोजगार देने का वादा किया था, फिर दुबारा 2022 में केजरीवाल ने 20 लाख से ज्यादा रोजगार देने का वादा किया, लेकिन आज 11 साल बाद भी आप सरकार ने सिर्फ साढ़े बारह हजार नौकरियां दी हैं। बसपा नेता ने आगे कहा कि, केजरीवाल जी से अगर कोई पूछे कि अपने वादों के पिटारे खोल कर दिखाओ तो ये इतनी लंबी लंबी हांकते हैं जैसे द्रौपदी की साड़ी हो, ये फेंकते जाएं और हम लपेटते जाएं।

ArvindKejariwal