आम आदमी पार्टी ने दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव हारने के बाद पार्टी का कहना है कि वो इस बार मेयर चुनाव के लिए मैदान में नहीं उतरेगी। इसकी जानकारी देते हुए पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि, भाजपा द्वारा आम आदमी पार्टी में तोड़फोड़ के बाद इस वक्त दिल्ली नगर निगम में बीजेपी की बहुमत है।

आम आदमी पार्टी तोड़फोड़ की राजनीति नहीं करती इसलिए हम इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। आतिशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, ये अब उनकी जिम्मेदारी है कि दिल्ली की जनता से किए गए अपने वादों को पूरा करें। फिर चाहे वो सुरक्षा व्यवस्था हो, बिजली पानी की व्यवस्था हो, साफ सफाई या स्कूल और अस्पताल की व्यवस्था हो।
Add Comment