बहुजन समाज पार्टी में रविवार का दिन बहुत खास रहा। आकाश आनंद के मांफी मांगने के कुछ घंटों के अंदर ही बसपा प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे को माफ कर उनकी पार्टी में वापसी तय कर दी है। आकाश का कहना है कि, वह रिश्तों नातों से ऊपर उठकर पार्टी की सेवा करेंगे और अपनी बुआ का कहना मानेंगे।

आपको बता दें कि बीते रविवार आकाश ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए अपनी बुआ से माफी मांगी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि, मैं आज से ये प्रण लेता हूँ कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्तेदारों खासकर की ससुराल वालों को बाधा बनने नहीं दूंगा। वहीं इसपर मायावती ने पोस्ट करते हुए लिखा कि, आकाश को पार्टी में दोबारा शामिल किया जाता है, लेकिन आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ की गलतियाँ अक्षम्य हैं। पार्टी में गुटबाजी और विरोधी गतिविधियों की वजह से उन्हें माफ करने और पार्टी में शामिल करने का सवाल ही पैदा नहीं होत
Add Comment