बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले ही , राजनीति से उनके संन्यास लेने की चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने सोमवार को जारी किये गए अपने बयान मे कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर व कांशीराम की तरह ही अपनी ज़िन्दगी की आखिरी सांस तक बसपा व इसके मूवमेन्ट को समर्पित रहने का उनका फैसला अटल है। उन्होंने कहा कि सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। जबसे पार्टी ने आकाश आनंद को मेरे न रहने पर या अस्वस्थ हालात में बसपा के उत्तराधिकारी के रूप में आगे किया है तबसे जातिवादी लोग ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं। ऐसी अफवाहें केवल पार्टी के लोगों का मनोबल गिराने के लिए होती हैं। इससे लोग सावधान रहें।
राजनीति से संन्यास की अटकलों पर मायावती ने तोड़ी चुप्पी !
4 months ago
72 Views
1 Min Read
Add Comment