भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपनी ही पार्टी से नाराज होकर भूखे प्यासे नंगे पांव न्याय मांगने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं। भाजपा विधायक का कहना है कि, राम कथा करना कब से अपराध माना जाने लगा। जिस तरह मेरे साथ पुलिस ने बदसलूकी की उसके खिलाफ मैं तब तक ऐसे ही फटे कपड़े, भूखे प्यासे और नंगे पांव घूमता रहूंगा जब तक कि मुझे न्याय नहीं मिल जाता।

आपको बता दें कि बीते दिनों गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र से भाजपा विधायक ने रामकथा का आयोजन किया था। लेकिन कथा शुरू होने से पहले ही उनकी कलश यात्रा में काफी हंगामा हो गया था। यात्रा में शामिल लोगों और पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। इस दौरान भाजपा विधायक के कपड़े फट गए थे, जिसके बाद से वो इसी तरह फटे कपड़ों में घूम रहे हैं।
Add Comment