Home » उत्तर दक्षिण और दलितों की बात करने वाले मल्लिकार्जुन, राहुल गांधी और प्रियंका क्यों हैं चुप
Bharatiya Janata Party(BJP) BJP Politics

उत्तर दक्षिण और दलितों की बात करने वाले मल्लिकार्जुन, राहुल गांधी और प्रियंका क्यों हैं चुप

कल्लाकुरिची (तमिलनाडु) जहरीली शराब त्रासदी पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का कहना है, ‘सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली’ वाली कहावत उस वक्त साबित हो रही है जब विपक्ष और भारतीय गठबंधन के कुछ नेता महात्मा गांधी की समाधि के सामने प्रदर्शन करने जा रहे हैं. मूर्ति। ऐसा करें, लेकिन हमें यह भी बताएं कि महात्मा गांधी का सबसे बड़ा सिद्धांत क्या था। वह शराबबंदी और नशीली दवाओं की समस्या से मुक्ति चाहते थे। कल्लाकुरिची में शराब के कारण 57 लोगों की हत्या हो चुकी है. यह राज्य प्रायोजित हत्या है… न तो इसकी सीबीआई जांच हुई और न ही मंत्री को हटाया गया…उत्तर-दक्षिण और दलितों के अधिकारों की बात करने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुप हैं…न्याय कहां है? उन्हें महात्मा गांधी की प्रतिमा पर हुए इस ‘अन्याय’ के लिए माफी मांगनी चाहिए