भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की ओर से न्यायपालिका पर की गई टिप्पणी का मामला आज सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। अधिवक्ता नरेंद्र मिश्रा ने चीफ जस्टिस और सुप्रीम कोर्ट के जजों को पत्र लिख कर निशिकांत दुबे के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है

दरअसल… मामला 19 अप्रैल का है, जब निशिकांत दुबे ने कोर्ट पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि सुप्रीम कोर्ट अब अपनी सीमाओं से बाहर जा रहा है अगर कोर्ट को ही कानून बनाना हैं और सारे फैसले करने हैं तो संसद और विधानसभा को बंद कर देना चाहिए साथ ही दुबे ने CJI पर भी विवादित टिप्पणी की थी। वहीं उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर सुप्रीम कोर्ट को लेकर लोगों के तरह तरह के बयान आ रहे हैं, कई लोगों ने तो सुप्रीम कोर्ट को कोठा तक कहा है।
Add Comment