Home » अखिलेश के गोरखपुर वाले तंज पर योगी का पलटवार
Bharatiya Janata Party(BJP) BJP Politics Samajwadi Party(SP)

अखिलेश के गोरखपुर वाले तंज पर योगी का पलटवार

Akhileshyadav-YogiAdityanath
Akhileshyadav-YogiAdityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के बुलडोजर वाले तंज पर पलटवार करते हुआ कहा कि बुलडोजर पर हर एक का हाथ सेट नहीं हो सकता, दंगाइयों के आगे सर झुकानें वाले लोग ये काम नहीं कर सकते हैं, और अखिलेश यादव ये बात अच्छी तरह से जानते हैं।
अखिलेश यादव ने सपा कार्यालय में बुलडोजर एक्शन को लेकर बयान दिया कि 2027 में सपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश के सभी बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा। सपा मुखिया का यह रिएक्शन बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद आया है। इसके साथ ही सपा मुखिया ने कहा कि सरकार द्वारा निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोज़र एक्शन पर लगाई रोक
देश के कई राज्यों में ‘बुलडोज़र एक्शन’ की कार्रवाई के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा था कि सिर्फ आरोपी होने के आधार पर किसी के घर को गिराना उचित नहीं है, अदालत ने शासन और प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति दोषी है, तो भी उसके घर को गिराया नहीं जा सकता।