Home » अपर्णा यादव को बनाया गया यूपी महिला आयोग का उपाध्यक्ष
Bharatiya Janata Party(BJP) BJP Politics

अपर्णा यादव को बनाया गया यूपी महिला आयोग का उपाध्यक्ष

BJP-AparnaYadav
BJP-AparnaYadav

उत्तर प्रदेश सरकार ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को राज्य आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
आपको बता दें, अपर्णा यादव जनवरी 2022 में सपा छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थीं, अब दो साल बाद उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपर्णा को यह जिम्मेदारी तब दी गयी जब सूबे की 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है कि अपर्णा यादव को यूपी महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया जाना कोई संयोग है या बीजेपी की रणनीति।
यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि जब अपर्णा यादव 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थी, तब ऐसी संभावनाएं जताई जा रही थीं कि पार्टी उन्हें चुनाव लड़ाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ, बीजेपी में अपर्णा का कोई एक्टिव रोल या बड़ी भूमिका नजर नहीं आया।
कौन हैं अपर्णा यादव ?
बता दें, अपर्णा यादव उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम दिवंगत मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी अपर्णा यादव काफी चर्चा में थी कि BJP अपर्णा को यूपी की किसी सीट से उम्मीदवार बना सकती है। इसके लिए वे दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल से भी मिली थीं, किन्तु इस बार भी उन्हें टिकट नहीं मिला।