Home » स्वतंत्रता दिवस पर विधान सभा में भव्य समारोह, मनाया गया जश्न !
BJP Important Days Yogi

स्वतंत्रता दिवस पर विधान सभा में भव्य समारोह, मनाया गया जश्न !

Cmyogiadityanaath-independence day
Cmyogiadityanaath-independence day

भारत, जिसने 15 अगस्त 2024 को अपना 78 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित विधान सभा में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधान सभा भवन को विशेष रूप से सजाया गया, जो देश भक्ति के रंगों से पूरी तरह से जगमगा रहा था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में हुए इस समारोह में, देश की आन, बान और शान को दर्शाने वाली कई रंग बिरंगी प्रस्तुतियां नजर आयीं। इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीतों पर नृत्य, लोक संगीत, और पारंपरिक धुनों ने भी समां बांध दिया। इसके साथ ही राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों ने भी अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया। समारोह में उपस्थित लोगों ने इस भव्य आयोजन का खूब आनंद लिया और देशभक्ति के गीतों में जमकर थिरकते हुए नजर आये।

बता दें , इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना’ की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश के युवा प्रतिभाशाली और ऊर्जा से भरपूर है। विकसित भारत के निर्माण के लिए युवाओं का योगदान बहुत जरुरी है। इसके लिए राज्य सरकार शिक्षा और रोजगार पर भी विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना की मददसे कुछ वर्षों में 10 लाख युवाओ को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने में सफलता मिलेगी। साथ ही उन्होंने अपने भाषण में कहा, प्रदेश में नए 190 राजकीय हाई स्कूल और 58 इंटर कॉलेज की स्थापना की जाएगी।

Cmyogiadityanaath-independence day