Home » 31 साल बाद इस सीट पर फिर से खिला कमल
Bharatiya Janata Party(BJP) BJP Election Result Uttar Pradesh

31 साल बाद इस सीट पर फिर से खिला कमल

upchunav2024-Kundarki 
upchunav2024-Kundarki 

कुंदरकी विधानसभा सीट पर भाजपा ने इतिहास रच दिया है। कुंदरकी से उम्मीदवार रामवीर सिंह को एक लाख से अधिक वोट मिले है। इन वोटों की खास बात यही है कि कुंदरकी विधानसभा सीट के लिए मुस्लिम बहुल बूथों पर भी भाजपा की जीत हुई है। इस बार भाजपा और उम्मीदवार रामवीर सिंह का प्रचार करने का तरीका भी अलग था। उन्होंने प्रचार के दौरान सफेद टोपी पहनकर सभी इलाकों में जा कर जनता से वोट देने की अपील की थी। साथ ही रामवीर सिंह ने प्रचार करते वक्त बयान दिया था कि, “एक बार मुझे जिताकर ढाई साल तक देख लो, अगर काम करूं तो ही अगली बार जिताना नहीं तो हरा देना”। आपको बता दें कि ये बीजेपी की ऐतिहासिक जीत इसीलिए भी है क्योंकि भाजपा ने पिछले 31 सालों से कुंदरकी में चुनाव नहीं जीता था।

upchunav2024-Kundarki