आज लोक भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है। दरअसल हाल ही में बुल्डोजर एक्शन पर अखिलेश यादव ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि 2027 में अगर वे सत्ता में आए तो सारे बुलडोजर गोरखपुर की तरफ मोड़ देंगे। इस पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि बुलडोजर चलाने के लिए बुलडोजर जैसी इच्छाशक्ति भी होनी चाहिए।
दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर नहीं चला सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा की 2017 से पहले तक देश को लूटने वाले लोगों के सपने आज जब टूट गए हैं तो टीपू भी अब सुल्तान बनने के सपने देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा के लोग मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यह भी कहा की सपा को जब अवसर मिला था तब वह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जैसे आज प्रदेश के कुछ जिलो में आदमखोर भेड़ियों ने आतंक फैलाया हुआ है, 2017 के पहले भी UP में यही स्थिति थी, जब नौकरियां निकलते ही सपा के लोग ऐसे ही भेड़ियों की तरह वसूली से तबाही मचाने निकल पड़ते थे। इनके पार्टी मे महाभारत के सारे किरदार थे ।
Add Comment