Home » AAP विधायक ने ED को घर में घुसने से रोका
Aam Aadmi party Aam Aadmi Party(AAP) New Delhi Politics

AAP विधायक ने ED को घर में घुसने से रोका

BJPleader-PradeepBhandari
BJPleader-PradeepBhandari

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के यहां EDकी छापेमारी पर बीजेपी के प्रदीप भंडारी का एक बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने AAP विधायक को घेरते हुए कहा कि अमानतुल्ला खान 2024 की शुरुआत में ही सुप्रीम कोर्ट जाकर मांग कर रहे थे कि उन्हें ED की नोटिस न दी जाये। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह संभव नहीं है। उन्हें ED के सामने पेश होना होगा और समन का पालन करना होगा। देश की कानून व्यवस्था में जो भी भ्रष्टाचार करेगा, वह जेल जाएगा। अमानतुल्ला खान के खिलाफ यह कोई नया मामला नहीं है , सवाल यह उठ रहा है कि आखिर अमानतुल्ला खान छुपाना क्या चाह रहें हैं क्या वह ED को अपने आवास पर नहीं जाने देना चाहते। कट्टर भ्रष्टाचारियों के लिए केवल एक ही जगह है, और वह है जेल। अमानतुल्ला खान पर जो भी कानूनी कार्रवाई हो रही है वह सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हो रही है, इसलिए अगर इस कार्रवाई पर सवाल उठाया जा रहा है तो आम आदमी पार्टी पर भी सवाल उठेंगे।

BJPleader-PradeepBhandari