Home » डीएम के पैर छूते हैं विधायक…बृजभूषण
Bharatiya Janata Party(BJP) India News People Politics

डीएम के पैर छूते हैं विधायक…बृजभूषण

BRAJBHUSHAN SHARAN SINGH
BRAJBHUSHAN SHARAN SINGH

भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विधायकों पर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा कि, अब राजनीति का तरीका बदल गया है। आज की तारीख में विधायक का मतलब जीरो है, जो ग्राम प्रधान की हैसियत होती थी वह अब विधायक की नहीं है। क्योंकि आज की तारीख में पावर एक जगह सिमट गई है, अगर अच्छा काम कर तो नैया पार हो जाएगी और अगर पावर फेल तो नैया डूब जाएगी।



उन्होंने आगे कहा कि, अब तो मेरे फोन करने पर कोई असर नहीं, काम करवाने के लिए विधायकों को डीएम के पैर छूने पड़ते हैं। सभी ऐसा नहीं करते लेकिन अधिकतर लोग काम करवाने के लिए डीएम के पैर छूकर नमस्कार करते हैं और निवेदन भी करते है। अब इससे ज्यादा कुछ बोलूंगा तो आग लग जाएगी।