कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि, राहुल जी तो अंबेडकर की तस्वीर लेकर और “जय भीम” का नारा लगाते हुए शांतिपूर्वक संसद में जा रहें कर रहे थे। हम इतने दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं ऐसा कभी नहीं हुआ। आज, जब पहली बार उन्होंने (भाजपा सांसदों ने) विरोध किया तो धक्का-मुक्की हुई और यह गुंडागर्दी हुई, अब केवल अमित शाह जी को बचाने के लिए उन्होंने यह साजिश शुरू की है कि मेरे भैया (राहुल गांधी) ने किसी को धक्का दे दिया। यह सब एक साजिश है, उनकी असली भावना आज देखी गई।
अमित शाह को बचाने के लिए यह साजिश की गई
5 hours ago
7 Views
1 Min Read
Add Comment