Home » सिख वाले बयान पर राहुल ने तोड़ी चुप्पी
Congress Politics Rahul Gandhi

सिख वाले बयान पर राहुल ने तोड़ी चुप्पी

Congressleader-RahulGandhi
Congressleader-RahulGandhi

अमेरिका में सिखों पर दिए गए अपने बयान पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पहली बार इस मामले में सफाई दी है। अपने बयानों के बारे में बात करते हुए और बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि अमेरिका में दिए मेरे बयानों के बारे में बीजेपी झूठ फैला रही है । राहुल ने कहा कि मैं भारत और विदेश में हर सिख भाई-बहन से पूछना चाहता हूं कि “क्या मैंने जो कहा उसमें कुछ गलत है? क्या भारत ऐसा देश नहीं होना चाहिए जहां हर सिख और हर भारतीय बिना किसी डर के अपने धर्म का पालन कर सके?”

राहुल ने आगे कहा की बीजेपी सच्चाई बर्दाश्त नहीं कर सकती इसलिए वह हमेशा की तरह ही  झूठ का सहारा लेकर  मुझे चुप कराने की कोशिश कर रही ,लेकिन मैं ऐसा होने नहीं दूंगा,मैं हमेशा उन मूल्यों के लिए बोलूंगा जो हमारे देश की विविधता में भी हमारी एकता, समानता और प्रेम को दर्शाते हैं जो भारत को परिभाषित करते हैं। इसके अलावा राहुल ने अमेरिका में दिए अपने बयान की  एक छोटी  क्लिप भी शेयर की जिसमें वे एक सिख व्यक्ति का जिक्र करते हुए नज़र आ रहे हैं।