महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार के सौगात-ए-मोदी किट पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, होली में मुसलमानों पर तंज कसने वाले अब खुद ही ईदी बांटते नजर आ रहे हैं। बंटेंगे तो कटेंगे का नारा लगाने वाले तो आज खुद ही बंट गए हैं। बीजेपी को साफ़ तौर पर ये घोषणा कर देनी चाहिए कि उसने हिंदुत्व छोड़ दिया है।

उद्धव ठाकरे ने आगे तंज कसते हुए कहा कि, क्या ये सौगात सिर्फ बिहार चुनाव तक ही सीमित है या आगे भी जारी रहेगी?? बीजेपी आज उन लोगों को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट बांट रहे हैं, जिनके घर खुद उन्होंने बुलडोजर से ध्वस्त कराए थे और जो सांप्रदायिक दंगों में मारे गए थे।
EID
Add Comment