Home » इन 4 राज्यों में बनेगी किसकी सरकार, सामने आएं अप्रत्याशित नतीजे !
Elections Haryana Jammu and Kashmir Jharkhand Maharashtra Politics

इन 4 राज्यों में बनेगी किसकी सरकार, सामने आएं अप्रत्याशित नतीजे !

Assemblyelection
Assemblyelection

चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों को ऐलान कर दिया है। वहीं इसी साल झारखंड और महाराष्ट्र में भी विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में जनता की राय जानने के लिए एक सर्वे किया गया है। जिसका नाम ‘मूड ऑफ द नेशन’ है। यह सर्वे जम्मू-कश्मीर, झारखंड, हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर किया गया है। सर्वे में चुनाव के अप्रत्याशित नतीजें सामने आये हैं।

सर्वे में जब महाराष्ट्र की जनता से पूछा गया कि वे शिंदे सरकार के कामकाज से कितने खुश हैं? इस पर चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। सर्वे में प्रदेश के 25 प्रतिशत लोग शिंदे सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं। जबकि 34 प्रतिशत जनता शिंदे सरकार के कामकाज से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है। ऐसे में सरकार के प्रदर्शन को लेकर जनता की मिली जुली राय है। वहीं 28 प्रतिशत लोगों ने उनके काम को लेकर जबरदस्त गुस्सा दिखाया है।

बात करें झारखंड की, तो यहां भी इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन चुनाव आयोग ने अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया है। 15 जुलाई से 10 अगस्त के बीच हुए इस सर्वे में 1 लाख 36 हजार 463 लोगों ने हिस्सा लिया है। सर्वे के नतीजों से पता चला है कि 27 प्रतिशत लोग ही झारखंड सरकार के काम से संतुष्ट हैं, जबकि 37 प्रतिशत लोग असंतुष्ट हैं। वहीं 34 प्रतिशत लोगों ने उनके काम को ठीक ठाक बताया है।

आइये जानते हैं , हरियाणा सरकार को लेकर क्या है जनता की राय ? आपको बता दें, हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। जहां चुनावी सर्वे के अनुसार, 27 प्रतिशत लोग उनके कामकाज से संतुष्ट हैं। जबकि 44 प्रतिशत लोग सरकार के कामकाज से असंतुष्ट हैं। सर्वे में बीजेपी के काम को ही सबसे आगे दिखाया है।

वहीं जम्मू-कश्मीर में भी 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में आर्टिकल 370 के निरस्त होने के बाद पहली बार देश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। सर्वे के अनुसार, अगर आज जम्मू कश्मीर में चुनाव होते हैं तो 5 सीटें हारने वाली पीडीपी को कश्मीर में एक सीट मिल सकती है।

About the author

Anshi

Add Comment

Click here to post a comment

Posts