केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सीएम बनते ही उमर अब्दुला एक्शन में आ गए हैं, उमर अब्दुल्ला ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को अपनी पहली कैबिनेट बैठक के दौरान, जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार से राज्य का दर्जा बहाल करने का आग्रह करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें कहा गया कि, प्रस्ताव का मसौदा तैयार कर लिया गया है और सम्भावना है कि मुख्यमंत्री कुछ दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रस्ताव का मसौदा सौंपने के लिए नई दिल्ली जाएंगे, जहां उनसे जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने का आग्रह किया जाएगा।
कांग्रेस जेकेपीसीसी के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने 16 अक्टूबर को पत्रकारों से कहा था कि हमारी पार्टी तब तक जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी, जब तक कि राज्य का दर्जा बहाल नहीं हो जाता। ऐसे में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने भरोसा जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करेगी। उन्होंने आगे कहा कि हम पहले भी इस बारे में बात कर चुके हैं और आज भी सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुनवाई करने को लेकर सहमति जताई है। मुझे यकीन है कि भारत सरकार जल्द ही इसे बहाल करेगी।
Add Comment