Home » देश में होंगे अब एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव
Bharatiya Janata Party(BJP) BJP Elections Narendra Modi

देश में होंगे अब एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव

OneNationOneElection-PMmodi
OneNationOneElection-PMmodi

एक देश एक चुनाव के प्रस्ताव को आज मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है जिससे देश में लोकसभा और विधानसभा दोनों के चुनावों को एक साथ करवाने का रास्ता और भी आसान हो सकेगा। बता दें कि इस प्रस्ताव को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट के बाद कैबिनेट से मंजूरी मिली है। अपने पिछले कार्यकाल से ही एक देश एक चुनाव (One Nation One Election) को लेकर मोदी सरकार ने काफ़ी गंभीरता दिखाई है।

इस बारे में पीएम मोदी कई बार अपनी रैलियों के दौरान ज़िक्र करते हुए भी नज़र आए हैं,15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी लाल किले से भाषण देते हुए उन्होंने वन नेशन-वन इलेक्शन का जिक्र करते हुए कहा था कि बार-बार चुनाव देश की प्रगति में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। वहीं कुछ दिन पहले एनडीए सरकार के 100 दिन पूरे होने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी वन नेशन वन इलेक्शन के एनडीए के संकल्प को दोहराया था। आपको बता दें कि शीतकालीन सत्र में एनडीए सरकार इस बिल को संसद में पेश करेगी।

OneNationOneElection-PMmodi