एक देश एक चुनाव के प्रस्ताव को आज मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है जिससे देश में लोकसभा और विधानसभा दोनों के चुनावों को एक साथ करवाने का रास्ता और भी आसान हो सकेगा। बता दें कि इस प्रस्ताव को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट के बाद कैबिनेट से मंजूरी मिली है। अपने पिछले कार्यकाल से ही एक देश एक चुनाव (One Nation One Election) को लेकर मोदी सरकार ने काफ़ी गंभीरता दिखाई है।
इस बारे में पीएम मोदी कई बार अपनी रैलियों के दौरान ज़िक्र करते हुए भी नज़र आए हैं,15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी लाल किले से भाषण देते हुए उन्होंने वन नेशन-वन इलेक्शन का जिक्र करते हुए कहा था कि बार-बार चुनाव देश की प्रगति में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। वहीं कुछ दिन पहले एनडीए सरकार के 100 दिन पूरे होने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी वन नेशन वन इलेक्शन के एनडीए के संकल्प को दोहराया था। आपको बता दें कि शीतकालीन सत्र में एनडीए सरकार इस बिल को संसद में पेश करेगी।
Add Comment