उत्तरप्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। मतदाता अपना-अपना वोट डालने केंद्र पर पहुंच रहे हैं। इस बीच कई जगहों से फर्जी मतदान होने की खबरें सामने आ रही हैं। यूपी के मुजफ्फरनगर में ग्रामीणों और पुलिस के बीच वोट न डालने देने पर सुबह जमकर हंगामा हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि जब वो वोट डालने केंद्र पर पहुंचें तो पुलिस ने उन्हें मतदान करने से ये कहकर रोक दिया कि उनका वोट डाला जा चुका है। इसी तरह कानपुर के सीसामाऊ में मतदाताओं ने पुलिस पर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया है। महिलाओं का कहना है कि चुनाव आयोग की सख्त मनाही के बाद भी पुलिस हिजाब हटवा कर चेकिंग के नाम पर उन्हें परेशान कर रही है। वहीं कई गांवों में पर्ची न बाटे जाने पर मतदान केंद्रों पर लोगों को नाम ढूंढने में भी परेशानी हो रही है। आपको बता दें कि ये चुनाव अम्बेडकर नगर, करहल, मीरापुर, मझवां,सीसामऊ,अलीगढ़, प्रयागराज, मुरादाबाद और गाजियाबाद सीट के लिए हो रहे हैं।
यूपी में उपचुनाव सीटों पर फर्जी मतदान जारी
1 month ago
26 Views
1 Min Read
Add Comment