लेसा ने चलाया अभियान , बिजली का बिल बकाया रहने पर कटेगा बिजली कनेक्शन यूपी लखनऊ पावर कॉरपोरेशन की बिजली काटो मुहिम के तहत जिनका बिजली का बिल 10 हजार से अधिक है उनका बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है, वहीं शहर में जलाए गए अभियान में 3000 से अधिक बकाएदारों की बिजली काटी गई आपको बता दें कि, अमौसी इलाके में कुल 2336 घरों के बिजली कनेक्शन काटे गए, वहीं गोमती नगर में कुल 242 घरों के साथ ही सेंट्रल जोन में करीब 800 से ज्यादा कनेक्शन काटे गए। वहीं बिजली विभाग द्वारा 1 करोड़ 19 लाख के करीब राजस्व वसूली भी की गई है।
https://youtube.com/shorts/n65Xd5ePxO4
ELECTRICITY
Add Comment