Home » विपक्ष ‘तिरंगे’ पर भी राजनीति करने से नहीं हिचकिचा रहा
Politics

विपक्ष ‘तिरंगे’ पर भी राजनीति करने से नहीं हिचकिचा रहा

harghartiranga-bjp-opposition
harghartiranga-bjp-opposition

‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली पर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज – “पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान एक जन आंदोलन में बदल गया है। मैं आपसे अनुरोध करती हूँ कि सभी को स्वतंत्रता दिवस पर अपने घर में ‘तिरंगा’ लगाना चाहिए क्योंकि यह हमारी पहचान, स्वतंत्रता और राष्ट्रवाद का प्रतीक है।

हमने विपक्ष के नेताओं को भी आमंत्रित किया है। वे हमेशा की तरह नहीं आए, वे ‘तिरंगा’ पर भी राजनीति करने से नहीं हिचकिचा रहे हैं।”

harghartiranga