Home » लखनऊ यूनिवर्सिटी में मचा बवाल IT चौराहा हुआ जाम
Educational India News Local News - Lucknow Politics Uttar Pradesh

लखनऊ यूनिवर्सिटी में मचा बवाल IT चौराहा हुआ जाम

LUCKNOW
LUCKNOW

लखनऊ विश्विद्यालय में दो छात्रों के बीच हुई जबदस्त मुठभेड़, छात्रों की लगी भीड़ से हुआ IT चौराहा जाम, उत्तर प्रदेश के लखनऊ यूनिवर्सिटी में बीती रात छात्रों के दो गुटों के बीच एक बड़ा विवाद छिड़ गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।



दरअसल..बीते बुधवार को यूनिवर्सिटी में माहौल उस वक्त बिगड़ गया जब 100 से 150 छात्रों के दो गुट आपस में भीड़ गए और दोनों पक्षों के बीच तगड़ी मारपीट हो गई जिसके बाद यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया। वहीं पिछले झगड़े को लेकर गुरुवार शाम को भी दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसके बाद नाराज छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुए आईटी चौराहे जाम कर बीच रोड पर हंगाम करने लगे। हालांकि पुलिस प्रशासन अब हालातों को नियंत्रण में ले रही है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है