Home » प्रतिदिन 50 हजार गाय? उलझे अखिलेश, कैमरा देखते ही फूटा लोगों का गुस्सा
Akhilesh Yadav Local News - Lucknow Politics

प्रतिदिन 50 हजार गाय? उलझे अखिलेश, कैमरा देखते ही फूटा लोगों का गुस्सा

LucknowNews
LucknowNews

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से जब सवाल पूछा गया कि नंदकिशोर गुर्जर आरोप लगा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में हर दिन गाय कट रही हैं और वह कहते हैं कि अगर वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य न होते तो सीएम के यहां धरना देते. इस सवाल के जवाब पर सपा अखिलेश यादव ने कहा कि “उनको नहीं पता है मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्य नहीं है, उनको किसने रोका है? भारतीय जनता पार्टी की सरकार रोजाना 50000 गाय कटवा रही है, उनको कहिए वह आएं लखनऊ और घुस जाएं मुख्यमंत्री आवास में. “ इसी पर जब हिंद न्यूज के रिपोर्टर ने लोगों से बात की तो सुनिए कैसे लोग भड़क गए ।।

LucknowLocalNews