Home » युवाओं को सांप की तरह डस रही भाजपा
All India Trinamool Congress Bharatiya Janata Party(BJP) Congress India News Indian National Congress(INC) Madhya Pradesh Nationalist Congress Party(NCP) Politics

युवाओं को सांप की तरह डस रही भाजपा

CONGRESH
CONGRESH

मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में सांप लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। विधायक प्लास्टिक के सांप लेकर विधानसभा पहुंचें और भाजपा पर सरकारी नौकरियों की रिक्तियों पर सांप की तरह बैठने का आरोप लगाया है। इस दौरान कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने दावा किया कि युवा नौकरियों के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं जबकि सरकार ने पुलिस, शिक्षा, सिंचाई और स्वास्थ्य विभागों में भर्ती बंद कर रखी है। भाजपा सरकार युवाओं को सांप की तरह डस रही है इसीलिए हम सरकार को जगाने के लिए सांप लेकर विरोध कर रहे हैं।

MADHYAPRADESH