
वक्फ संशोधन बिल पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में IMC के अध्यक्ष और इस्लामिक धर्मगुरू मौलाना तौकीर रजा एक बार फिर अपने भड़काऊ बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं।
जहां पहले अरशद मदनी ने कहा सरकार मुसलमानों की जमीन को हड़पने की साजिश कर रही है वहीं, अब मोदी सरकार के फैसले से नाराज मौलाना तौकीर रजा ने कहा,
कि हुकूमत हमेशा बेईमान रही है लेकिन, आज की सबसे ज्यादा बेईमान है। आप हम पर नजर रखते हैं लेकिन, अपने ही मंदिरों में प्रसाद के रूप में चढ़ाई जाने वाली गाय की चर्बी पर नजर नहीं डालते। उन्होंने कहा कि किसी के बाप की ताकत नहीं है कि हमारी संपत्ति पर कब्जा कर सके। हमारी तादात को छिपाते हो, जिस दिन हम सड़कों पर उतर आएंगे तो तुम्हारी रूह कांप जाएगी। फिर जो कुछ होगा उसकी जिम्मेदारी उनकी ही होगी।












Add Comment