केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 5 नए जिले जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग बनाने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्रालय के इस फैसले की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, लद्दाख में पांच नए जिलों का निर्माण बेहतर शासन और समृद्धि की दिशा की ओर एक कदम है। ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुबरा और चांगथांग पर अब अधिक ध्यान दिया जाएगा, जिससे वहां की सेवाएं और अवसर लोगों को और भी करीब लाएंगे। साथ ही मोदी ने वहां के लोगों को बधाई भी दी।
3 महीने में मांगी रिपोर्ट
गृह मंत्रालय ने लद्दाख प्रशासन से नए जिलों के गठन से जुड़े सभी पहलुओं जैसे जिला मुख्यालय, संरचना, पदों का निर्माण का आकलन करने के लिए एक समिति बनाने और तीन महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। जहां रिपोर्ट मिलने के बाद ही केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख नए जिलों के निर्माण के संबंध में अंतिम प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजेगा।
Add Comment