Home » चोर ठीक ही कर रहा था, कचरा उठा कर फेंक देना चाहिए
Bollywood Celebrities Maharashtra Politics

चोर ठीक ही कर रहा था, कचरा उठा कर फेंक देना चाहिए

NiteshRane
NiteshRane

महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर एक विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने अभिनेता की तुलना “कचरे” से की है। नितेश राणे ने कहा कि, “हमला करने आया शख्स शायद सैफ अली खान को लेने आया था, वह ठीक ही कर रहा था, कचरा उठा कर बाहर फेंक देना चाहिए। उन्होंने सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर सवाल उठाया कि क्या सच में उन्हें चाकू लगा था या ये उनकी एक्टिंग थी? ,”जब सैफ अली खान अस्पताल से बाहर आया तो मुझे संदेह हुआ कि वाकई में कुछ हुआ भी था क्योंकि अस्पताल से बाहर आने के बाद वो शाहरुख खान की तरह नाच रहा था। उन्होंने आगे कहा कि, जब सुशांत सिंह राजपूत जैसे हिंदू अभिनेता पर अत्याचार हुआ, तब किसी ने नहीं बोला, लेकिन जब सैफ अली खान या शाहरुख खान को चोट लगती है, तो सभी बात करना शुरू कर देते हैं।

NiteshRane