Home » अब बीजेपी अपने ही सांसदों पर लेगी एक्शन
Bharatiya Janata Party(BJP) BJP Politics

अब बीजेपी अपने ही सांसदों पर लेगी एक्शन

ONOE-PMModi
ONOE-PMModi

केंद्र की सत्ताधारी पार्टी भाजपा अब अपने ही कुछ सांसदों पर एक्शन लेने ही तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी अपने उन सांसदों को नोटिस भेजनें की तैयारी में है जो मंगलवार को वन नेशन, वन इलेक्शन जैसे अहम बिल पेश होने के दौरान लोकसभा में उपस्थित नहीं थे जबकि भाजपा ने पहले ही अपने सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी कर सबको सदन में मौजूद रहने के लिए कहा था लेकिन इस नाफरमानी और व्हिप जारी होने के बावजूद लगभग 20 से ज्यादा सांसद गायब रहें। ऐसे में अब भाजपा का पारा हाई हो गया है, और अब भाजपा, संसद में गैरहाजिर रहें अपने सभी सांसदों को नोटिस भेजकर उनसे पूछताछ करेगी साथ ही केंद्र सरकार ने कहा कि सभी सांसदों को इसकी भारी कीमत भी चुकानी पड़ेगी।

ONOE-PMModi