Home » इस BJP नेता ने दी राहुल गांधी को गोबर, बालू फांकने की सलाह
All India Trinamool Congress Bharatiya Janata Party(BJP) Bihar Congress India News Indian National Congress(INC) Nationalist Congress Party(NCP) People Politics Rahul Gandhi

इस BJP नेता ने दी राहुल गांधी को गोबर, बालू फांकने की सलाह

PADYATRA
PADYATRA

बिहार चुनाव से पहले अपने तीसरे दौरे पर राहुल गांधी पटना पहुंचें हैं। इसके बाद वो कन्हैया कुमार के साथ उनकी “पलायन रोको, नौकरी दो” पदयात्रा में शामिल होने के लिए बेगूसराय पहुंचेंगे। राहुल गांधी के स्वागत में जहां पार्टी कार्यकर्ता जोरों शोरों से उनका स्वागत कर रहे हैं वहीं भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने उनपर तंज कसते हुए कहा कि, जब राहुल गांधी बेगूसराय पहुंचें ही हैं तो उन्हें सिमरिया धाम घाट पर गोबर और बालू खाकर गंगा में डुबकी लगाकर मोक्ष ले लेना चाहिए।



वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी का मज़ाक उड़ाते कहा कि, राहुल गांधी जहां-जहां जाते हैं वहां-वहां कांग्रेस की लुटिया डूबाने का काम करते हैं। वो मध्यप्रदेश गए, छत्तीसगढ़ गए, हाल ही में राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र गए और इन सभी जगहों पर उन्होंने कांग्रेस की लुटिया डुबो दी।