Home » हिंदू समाज से इतनी नफ़रत! शर्म करो अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav Bharatiya Janata Party(BJP) India News International News Jammu and Kashmir People Politics Samajwadi Party(SP)

हिंदू समाज से इतनी नफ़रत! शर्म करो अखिलेश यादव

PAHALGHAM
PAHALGHAM

पहलगाम घटना को लेकर जहां एक ओर सत्ता पक्ष विपक्ष एकजुट हो कर केंद्र सरकार के साथ खड़े होने की बात कर रहा है, वहीं दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ता ने सपा सुप्रीमो पर पोस्टर के जरिए वार किया है। आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ में भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री अमित त्रिपाठी ने अखिलेश याद पर पलटवार करते हुए पोस्टर लगवाए हैं।



इस पोस्टर में लिखा गया है कि, शर्म करो अखिलेश यादव! खूंखार अपराधी मुख्तार अंसारी की मौत पर आप संवेदना जता रहे थे लेकिन पहलगाम दुर्घटना का शिकार हुए शुभम द्विवेदी के घर जाने में आपकी भावनाएं खत्म हो गई? पोस्टर में आगे लिखा है कि, फर्क साफ है शायद। अपराधियों से रिश्ता है खास, हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों हैं? पूछता है हिंदू समाज। दरअसल, अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि शुभम के परिवार से उनका संबंध नहीं इसीलिए वो उनके घर नहीं गए। हालांकि उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा था कि वे वहां जरूर जाएं