BJP के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर ‘देश को तोड़ने’ का आरोप लगाया। साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘देश को एक साथ लाएंगे।’ बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में दक्षिणी दिल्ली में एक चुनावी सभा में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्वास जताया कि तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने पर PM मोदी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके को वापस ले लेंगे।…. PM मोदी की तुलना भगवान के दूत से करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें भगवान ने देश में बुराई खत्म करने के लिए भेजा है. उनके मार्गदर्शन में देश समृद्ध हुआ है और विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है….
PM मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो POK को वापस ले लेंगे
11 months ago
113 Views
1 Min Read

Add Comment