Home » उन्होंने 15-16 से ज्यादा सरकारें गिराईं और 450 से ज्यादा विधायक खरीदे गए – प्रियांक खड़गे
Politics

उन्होंने 15-16 से ज्यादा सरकारें गिराईं और 450 से ज्यादा विधायक खरीदे गए – प्रियांक खड़गे

priyank-khadge-statement
priyank-khadge-statement

कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने हाल ही में एक बड़ा बयान देते हुए आरोप लगाया कि पिछले कुछ वर्षों में 15-16 से अधिक सरकारों को गिराया गया है और इस प्रक्रिया में 450 से अधिक विधायकों को खरीदा गया है। खड़गे ने यह आरोप राजनीतिक अस्थिरता और विधायकों की खरीद-फरोख्त के मुद्दे पर चर्चा के दौरान लगाया।

प्रियांक खड़गे ने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए एक गंभीर खतरा है और इन घटनाओं ने राजनीतिक नैतिकता पर गंभीर प्रश्न खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में बने रहने और विपक्षी दलों की सरकारों को गिराने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त की जा रही है।

खड़गे ने कहा कि विधायकों को धन और पद का लालच देकर दल बदलने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रवृत्ति भारतीय लोकतंत्र के लिए हानिकारक है और इससे जनता का विश्वास लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं पर से उठता जा रहा है।

उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे इस तरह की अनैतिक प्रथाओं से दूर रहें और लोकतंत्र की मर्यादा बनाए रखें। खड़गे के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई है और विभिन्न दलों से तीखी प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं।

प्रियांक खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर गंभीर है और इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने उम्मीद जताई कि देश की जनता इन घटनाओं का संज्ञान लेगी और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए आगे आएगी।