कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर अमेरिका पहुंच कर चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। दरअसल… आज राहुल गांधी अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को संबोधित करने पहुंचे जहां उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, देश की चुनाव प्रणाली में गंभीर समस्या है।

महाराष्ट्र में युवाओं की तादाद से ज्यादा मतदान हुए है। चुनाव आयोग ने 5:30 बजे हमे मतदान के आंकड़े बताए जिसके बाद मतदान बंद हो जाना चाहिए था लेकिन फिर भी 65 लाख लोगों ने मतदान किया, तो क्या रात भर मतदाताओं की लाइन लगी रही? नहीं , क्योंकि ऐसा होना तो शारीरिक रूप से असंभव है। इससे यह साफ है कि चुनाव आयोग समझौता कर चुका है और सिस्टम में बहुत कुछ गड़बड़ है।
Add Comment