Home » विदेश जाकर राहुल गांधी ने फिर उठाए चुनाव आयोग पर
All India Trinamool Congress America Congress Election Result Elections India News Indian National Congress(INC) International News Maharashtra Nationalist Congress Party(NCP) North America Politics South America

विदेश जाकर राहुल गांधी ने फिर उठाए चुनाव आयोग पर

RAHUL GAANDHI
RAHUL GAANDHI

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर अमेरिका पहुंच कर चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। दरअसल… आज राहुल गांधी अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को संबोधित करने पहुंचे जहां उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, देश की चुनाव प्रणाली में गंभीर समस्या है।



महाराष्ट्र में युवाओं की तादाद से ज्यादा मतदान हुए है। चुनाव आयोग ने 5:30 बजे हमे मतदान के आंकड़े बताए जिसके बाद मतदान बंद हो जाना चाहिए था लेकिन फिर भी 65 लाख लोगों ने मतदान किया, तो क्या रात भर मतदाताओं की लाइन लगी रही? नहीं , क्योंकि ऐसा होना तो शारीरिक रूप से असंभव है। इससे यह साफ है कि चुनाव आयोग समझौता कर चुका है और सिस्टम में बहुत कुछ गड़बड़ है।