Home » अब कहाँ गई 56 इंच की छाती… राहुल गांधी
All India Trinamool Congress Bharatiya Janata Party(BJP) BJP Congress Indian National Congress(INC) Narendra Modi Nationalist Congress Party(NCP) People Politics Rahul Gandhi

अब कहाँ गई 56 इंच की छाती… राहुल गांधी

RAHUL GAANDHI
RAHUL GAANDHI

कांग्रेस पार्टी अधिवेशन में सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। अहमदाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, अमेरिका को दोस्त कहने वाले पीएम मोदी आज गायब हैं।



अमेरिका ने नई टैरिफ की घोषणा की लेकिन मोदी जी ने चूं तक नहीं की। बल्कि जनता का ध्यान न चला जाए इसीलिए संसद में दो दिनों तक वक्फ़ बिल का ड्रामा चलाया। राहुल गांधी ने आगे भड़कते हुए कहा कि, बांग्लादेश के प्रधानमंत्री उल्टे बयान देते है और नरेंद्र मोदी जी उनके बगल में चुप चाप बैठे रहते हैं, उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है। अब कहाँ गई उनकी 56 इंच की छाती?