Home » मैं यहाँ 7 बार चुनाव जीत कर आया हूँ
India News Politics Rajyshabha chunav Uttar Pradesh

मैं यहाँ 7 बार चुनाव जीत कर आया हूँ

RAJYASABHA
RAJYASABHA

राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर हुई चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने टीएमसी सांसद साकेत गोखले को जमकर फटकार लगाई। दरअसल चर्चा के दौरान साकेत गोखले ने ईडी और सीबीआई के मुद्दे पर सवाल उठाया। जिसपर गृहमंत्री ने उन्हें रोकते हुए कहा कि, सीबीआई गृह मंत्रालय के अंतर्गत नहीं आती है। इसपर टीएमसी सांसद ने पलटवार करते हुए कहा कि, माननीय गृहमंत्री जी तो बोलने से पहले ही डर गए हैं। इस पर अमित शाह भड़क गए और उन्होंने टीएमसी सांसद पर तंज कसते हुए कहा कि, मैं किसी से डरता नहीं हूं क्योंकि मैं यहां पर 7 बार चुनाव जीत कर आया हूं, ना कि किसी की कृपा के भरोसे।

https://youtube.com/shorts/Hv6bUmE5eBc

RAJYASABHA