समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन और करणी सेना के बीच छिड़ा हंगामा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। कल अंबेडकर जयंती के मौके पर भी आगरा के सपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रामजीलालसुमन ने फिर एक ऐसा बयान दिया है जिससे सियासत तेज़ हो गई।

सुमन ने करणी सेना पर हमला बोलते हुए कहा कि, तुम कहते हों हर मस्जिद के नीचे मंदिर है तो हमें यह कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है। तुम अगर कहोगे कि मुसलमानों में बाबर का DNA है तो हमे यह बताओ कि तुम में किसका DNA है? जब जब इस देश की इज्जत दांव पर लगीं, तब तब हिंदुस्तान के मुसलमानों ने यह साबित किया है कि यहां की मिट्टी से जितनी मोहब्बत हिन्दू को है, उतनी ही मोहब्बत मुसलमान को भी है।वहीं उन्होंने करणी सेना का नाम लिए बगैर आगे कहा कि, 19 अप्रैल को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं उन लोगों से कहना कि मैदान तैयार है, दो दो हाथ होंगे।
Add Comment