सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने करणी सेना पर एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि करणी सेना बुजदिल, नकारा और क्षत्रियों के नाम पर कलंक हैं। सपा सांसद ने आगे कहा कि, अगर तुम करणी सेना हो और तुम्हारे अंदर जज्बा है तो पाकिस्तान जाओ और वहां जा कर आतंकवादियों से लड़ो।

अगर तुम ऐसा नहीं करते तो ये मान लिया जाएगा कि तुमसे बड़ा नकारा कोई नहीं है। इतना ही नहीं रामजीलाल सुमन ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, सरकार उनकी हत्या कराना चाहती है, इसलिए जानबुझकर उनपर हमला करवाया गया था। 12 अप्रैल को जो आगरा में तलवारें लहराई गईं उसके खिलाफ प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार द्वारा जानबुझकर ऐसे हालात पैदा किए जा रहे हैं जहां अराजकता हो, कानून और संविधान का राज न हो।
Add Comment