Home » पेपर लीक मामले पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव
Politics Rashtriya Janata Dal(RJD)

पेपर लीक मामले पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव

राजद नेता तेजस्वी यादव का कहना है, “…जहां-जहां बीजेपी की सरकार है, वहां-वहां पेपर लीक हो रहे हैं… मेरी जांच एजेंसियों से अपील है कि वे संजीव मुखिया की जांच करें. मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि इसकी जांच की जाए.’संजीव मुखिया को नीतीश कुमार और अमित आनंद का मुखिया कहा जाता है जिन्हें (एनईईटी मामले में) पकड़ा गया है। इसकी जांच होनी चाहिए. नहीं तो हमें हमारे पास मौजूद नेताओं के साथ संजीव मुखिया की तस्वीरें उजागर करनी होंगी. इसलिए बेहतर होगा कि जांच एजेंसियां ​​इसकी निष्पक्ष जांच करें। ये छुपने वाला नहीं है…पेपर लीक करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा…धर्मेंद्र प्रधान बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंझे हुए नेता हैं, वो मान ही नहीं रहे थे कि पेपर लीक हुआ है. ..लगातार पुल टूट रहे हैं, सीवान में आज एक पुल टूट गया. रेल दुर्घटनाएं हो रही हैं. पेपर लीक हो रहे हैं…

About the author

Preksha

Add Comment

Click here to post a comment

Posts