पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि, पहले वाले क्या करते थे, कुछ करते थे क्या ? हमसे बहुत बड़ी गलती हो गई, जो हमने दो बार उनका साथ दिया। लेकिन अब हम इधर उधर नहीं जायेंगे। उन्होंने ने कहा, हम शुरू से साथ थे। हमारा और आपका साथ 1995 से है, बीच में जो दो बार इधर उधर हुआ, वो गलती हो गई, पर अब नहीं ।
RJD पर भड़के नितीश कुमार बोले, अब इधर उधर नहीं जाऊंगा
4 months ago
70 Views
1 Min Read
Add Comment