Home » पाकिस्तान को दो हिस्सों में बाँट दो
Bharatiya Janata Party(BJP) BJP India News International News Jammu and Kashmir Pakistan People Politics Rahul Gandhi

पाकिस्तान को दो हिस्सों में बाँट दो

REWANTH REDDY
REWANTH REDDY

जम्मू कश्मीर के पहलगाम हिंसा को लेकर बीते शुक्रवार सत्ता पक्ष विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने कैंडल मार्च निकाला। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि, देश की सुरक्षा के लिए पूरा मुल्क एक साथ खड़ा है। इस मामले में कोई राजनीति नहीं करना चाहता और ना ही होनी चाहिए। दिल्ली में कैंडल मार्च के दौरान राहुल गांधी ने हमले को लेकर सरकार से सवाल पूछा कि कड़ी सुरक्षा के बावजूद भी आतंकी बॉर्डर के अंदर कैसे आए? सुरक्षा विफलता पर गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।



वहीं हैदराबाद में मार्च के दौरान मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने कहा कि, ‘हम प्रधानमंत्री से आगे बढ़ने का आग्रह करते हैं 140 करोड़ भारतीय आपके साथ हैं। पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांट दो और पीओके को भारत में मिला दो। इस कैंडल मार्च में शामिल होने के बाद असुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘हम सभी एकजुट हैं। इस लड़ाई में रेवंत रेड्डी और हजारों भारतीय नागरिकों के साथ।