Home » RSS प्रमुख को मिली मोदी शाह जैसी सिक्योरिटी
Narendra Modi Politics Prime Minister

RSS प्रमुख को मिली मोदी शाह जैसी सिक्योरिटी

RSS-Mohanbhagwat-ASL
RSS-Mohanbhagwat-ASL

केंद्र सरकार ने RSS प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा को और भी बढ़ा दिया है। उन्हें अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जैसी सुरक्षा दी जाएगी। RSS प्रमुख को मिली Z+ श्रेणी की सुरक्षा को अब गृह मंत्रालय ने बढ़ाकर ASL (एडवांस्ड सिक्योरिटी लिएजॉन) में बदल दिया है।

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गृह मंत्रालय को समीक्षा बैठक के दौरान गैर बीजेपी शासित राज्यों में मोहन भागवत की सुरक्षा में हुई ढिलाई के बारे में पता चला था जिसके बाद ही उन्होंने यह फैसला लिया है, बताया जा रहा है कि भागवत पर संभावित खतरे को देखते हुए ये फैसला लिया गया है । इस अपडेट की जानकारी सभी राज्यों को दे दी गई है। नई सुरक्षा श्रेणी के अनुसार, अब CISF की टीम उस स्थान पर पहले से ही मौजूद रहेंगी, जहां मोहन भागवत दौरा करेंगे। बता दें कि ASL श्रेणी की सुरक्षा में संबंधित जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य और अन्य विभाग जैसी स्थानीय एजेंसियां शामिल होती हैं।

RSS-Mohanbhagwat-ASL

Posts