Home » सपा सांसद के घर बुलडोजर लेकर पहुंची करणी सेना
Akhilesh Yadav India News People Politics Samajwadi Party(SP) Uttar Pradesh

सपा सांसद के घर बुलडोजर लेकर पहुंची करणी सेना

SAPA
SAPA

https://youtube.com/shorts/4_NrLfwnssE

राणा सांगा पर दिए अपने बयान को लेकर सपा सासंद रामजीलाल सुमन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। राणा सांगा को गद्दार कहने वाले बयान पर भड़की करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर जमकर पथराव किया। इस दौरान करणी सेना और पुलिस के बीच झड़प शुरू हो गई, जिसमें इंस्पेक्टर समेत कई लोग घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, करणी सेना के कई सदस्य बुलडोजर लेकर सांसद रामजीलाल के आवास पर पहुंचे। पुलिस ने जब बुलडोजर को बाहर रोका तो कुछ कार्यकता पीछे के गेट से अंदर घुस गए। उन्होंने सासंद के आवास और बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस को उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।

SAMAJWADI PARTY