अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत के किसानों पर दिए गए बयान के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए निशाना साधते हुए कहा कि , ‘ये भाजपा की स्क्रिप्ट है, जिसे एक अभिनेत्री जी, शीर्ष निर्देशक जी के कहने पर संवाद के रूप में पढ़ रही हैं। जब एक सामान्य राजनीतिज्ञ भी ये समझता है कि किसानों के प्रदेश में ‘किसान-आंदोलन’ के बारे में अपशब्द कहने से उनको हानि होगी, तो क्या भाजपाई चाणक्य ये नहीं समझते हैं?’ उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की असली सच्चाई ये है कि ऐसी बात जानबूझकर कहलवायी गयी होगी, जिससे हरियाणा में पहले से तय हो चुकी हार का कारण ‘अभिनेत्री’ के बयान को बनाया जा सके और उस हार का दोषारोपण शीर्ष नेतृत्व पर न हो।
कंगना पर अखिलेश यादव का पलट वार
4 months ago
62 Views
1 Min Read
Add Comment