राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी ने बुलडोजर एक्शन को लेकर एक बार फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में जहां एक ओर बच्ची किताबें लेकर भागते नजर आ रही है तो वहीं पोस्टर के दूसरी ओर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव उस बच्ची को बैग देते दिखाई दे रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक ये पोस्टर अमेठी के सपा कार्यकर्ता जयसिंह प्रताप यादव ने लगवाया है। इस पोस्टर के जरिए उन्होंने योगी सरकार की बुलडोजर नीति का विरोध करते हुए यूपी सरकार को देश का भक्षक और समाजवादी पार्टी को देश का रक्षक बताया गया है। आपको बता दें कि इस पोस्टर में उसी बच्ची की तस्वीर लगाई गई है जो अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाने के दौरान वायरल हुई थी। इस वीडियो में वो बच्ची हाथों में किताब लेकर भाग रही थी और उसके पीछे एक बुलडोजर चल रहा था।
Add Comment