Home » बच्ची के हौसले से हारा बुलडोजर
Akhilesh Yadav Bharatiya Janata Party(BJP) India News Local News - Lucknow People Politics Samajwadi Party(SP) Uttar Pradesh Yogi

बच्ची के हौसले से हारा बुलडोजर

LUCKNOW
LUCKNOW

राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी ने बुलडोजर एक्शन को लेकर एक बार फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में जहां एक ओर बच्ची किताबें लेकर भागते नजर आ रही है तो वहीं पोस्टर के दूसरी ओर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव उस बच्ची को बैग देते दिखाई दे रहे हैं।



जानकारी के मुताबिक ये पोस्टर अमेठी के सपा कार्यकर्ता जयसिंह प्रताप यादव ने लगवाया है। इस पोस्टर के जरिए उन्होंने योगी सरकार की बुलडोजर नीति का विरोध करते हुए यूपी सरकार को देश का भक्षक और समाजवादी पार्टी को देश का रक्षक बताया गया है। आपको बता दें कि इस पोस्टर में उसी बच्ची की तस्वीर लगाई गई है जो अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाने के दौरान वायरल हुई थी। इस वीडियो में वो बच्ची हाथों में किताब लेकर भाग रही थी और उसके पीछे एक बुलडोजर चल रहा था।