Home » UP Politics: Akhilesh VS Yogi, सत्ता के संतुलन का फॉर्मूला, चुनाव 2027
Akhilesh Yadav India News People Politics Samajwadi Party(SP) Uttar Pradesh

UP Politics: Akhilesh VS Yogi, सत्ता के संतुलन का फॉर्मूला, चुनाव 2027

SAMAJWADI PARTY
SAMAJWADI PARTY

https://youtu.be/Mhi6jY26vFQ

उत्तर प्रदेश में भले अभी चुनाव में 2 साल का वक्त हो लेकिन फिलहाल समाजवादी पार्टी ने तो आने वाले 2027 चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। और ये पता चलता है समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में हुए आओ गले मिले कार्यक्रम में जहां हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों के धर्मगुरु मौजूद रहें। इस कार्यक्रम में लंबे समय के बाद एक ही मंच पर अखिलेश, डिंपल , और शिवपाल यादव एक साथ दिखे

ये चर्चा इसलिए भी खास और जरूरी बन जाती है क्योंकि इस मंच पर सपा मुखिया अखिलेश के साथ महाराष्ट्र के सपा नेता अबू आजमी भी मौजूद रहे जिन्होंने औरंगजेब की तारीफ की थी और उसकी वजह से उत्तर प्रदेश का राजनीतिक माहोल काफी गरमा गर्मी वाला हो गया था और ये कयास लगाए जा रहे थे कि अखिलेश उन्हें पार्टी से निष्काशित कर सकते हैं लेकिन अब एक साथ दिखने के बाद वो बात भी हवा में उड़ती हुई दिखाई दी। ध्यान देने वाली एक बात ये भी रही कि यहां सम्भल से संसद जियाउर्रहमान बर्क भी मौजूद रहे जिनसे अभी 2 दिन पहले ही सम्भल में nov 2024 को हुई हिंसा के पांच महीने बाद SIT ने पूछताछ की है. ऐसे में उनका भी अखिलेश के साथ मंच साझा करना बहुत कुछ बयान करता है. बात करें सम्भल और औरंगजेब मुद्दे की तो इन दोनों ही मुद्दों ने उत्तर प्रदेश में अखिलेश की राजनीति पर काफी डेंट दिए हैं ।